वाराणसी : अमन के स्थान पर अखिलेश दे रहा था परीक्षा, साल्वर गैंग के दो सदस्य और एक अभ्यर्थी गिरफ्तार 

एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आनलाइन परीक्षा के दौरान साल्वर गैंग के दो सदस्य और एक आभ्यर्थी पुलिस के हत्थे चढ़े। अमन के स्थान पर अखिलेश परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। रोहनियां पुलिस ने दो पेपर साल्वर के साथ ही एक अभ्यर्थी को पकड़ा। उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 

वाराणसी। एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आनलाइन परीक्षा के दौरान साल्वर गैंग के दो सदस्य और एक आभ्यर्थी पुलिस के हत्थे चढ़े। अमन के स्थान पर अखिलेश परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। रोहनियां पुलिस ने दो पेपर साल्वर के साथ ही एक अभ्यर्थी को पकड़ा। उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

रोहनियां के बच्छांव स्थित पूर्णोदय महिला महाविद्यालय में एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। महाविद्यालय के निदेशक श्रीकांत सिंह ने बताया कि दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की जांच की जा रही थी। इस दौरान अमन कुमार के स्थान पर अखिलेश कुमार परीक्षा देते हुए मिला। इसी तरह तृतीय पाली की परीक्षा के दौरान विशाल कुमार के स्थान पर पवन कुमार परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। 

पुलिस ने बिहार के नालंदा जिले के दाउदपुर, मधार के अखिलेश कुमार उर्फ मुकेश व बड़ी पहाड़ी, लहेरी के पवन कुमार और दिल्ली के अर्जुन पार्क नागल, नजफगढ़ के विशाल को गिऱफ्तार किया है। पवन की मदद से ही पुलिस ने सेंटर के बाहर मौजूद विशाल को पकड़ा। पुलिस तीनों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।