वाराणसी: डीआरएम ऑफिस से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, चोरी के 9 बाइक बरामद, पूर्वांचल के अन्य जिलों में बाइक की होती थी डील

 

वाराणसी। सिगरा थाना पुलिस ने डीआरएम ऑफिस व् अन्य जगहों से बाइक चुराने वाले गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद की गयी हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार को मालगोदाम रोड से कैन्ट स्टेशन मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार आरोपीयों में 33 वर्षीय रुपेश शुक्ला (निवासी-लखनऊ, हालपता-मंडुआडीह) और 30 वर्षीय आशीष कुमार गुप्ता (निवासी-पांडेयपुर) शामिल हैं। उनके कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। इनमें 6 मोटरसाइकिल चोरी की हैं, जिनकी शिनाख्त पुलिस ने की है। वहीं 3 मोटरसाइकिल अज्ञात अवस्था में बरामद हुई हैं। 

पूछताछ में आरोपी रुपेश शुक्ला ने स्वीकार किया कि वह कम वेतन में गाड़ी चलाने के कारण अपने साथी आशीष कुमार के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करता था। चोरी की गई गाड़ियाँ अगल-बगल के जिलों में बेच दी जाती थीं और पैसे आपस में बांट लिए जाते थे।

आरोपियों की गिरफ़्तारी में कैंट इंस्पेक्टर राज बहादुर मौर्य, एसआई विवेक कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ देवेन्द्र कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी सोनिया रणजीत कुमार श्रीवास्तव, कांस्टेबल रामभवन राजभर, कांस्टेबल कर्मजीत यादव, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार व कांस्टेबल शिवकृपा शुक्ला शामिल रहे।