वाराणसी : तमंचा और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार, छिनैती की घटना में थे वांछित
वाराणसी। आदमपुर पुलिस ने मौलाना शहीद कब्रिस्तान के समीप से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। दोनों पिछले दिनों व्यक्ति से बैग की छिनैती की घटना में वांछित थे। दोनों के पास से छीना हुआ बैग भी बरामद कर लिया।
पिछले दिनों मोहम्मद सगीर पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ए 17/44 पठानी टोला थाना आदमपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात लोगों ने उसका बैग छीन लिया था। उसमें बैंक के कागजात थे। इस पर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने शुक्रवार को प्रकाश पाण्डेय पुत्र त्रद्धानन्द पाण्डेय निवासी ग्राम तारापुर टिकरी और रोहित कुमार उर्फ लड्डू पुत्र घनश्याम कुमार निवासी ए 36/56 कज्जाकपुरा को मौलाना शहीद कब्रिस्तान जलालीपुरा थाना-क्षेत्र आदमपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपितों की तलाशी लेने पर एक तमंचा .315 बोर व एक अदद अवैध जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि प्रकाश पाण्डेय नगर निगम में काम करता है व अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ लड्डू पुत्र घनश्याम कुमार टैक्सी कार चलाता है। अधिक पैंसा कमाने के चक्कर में लूट आदि घटनाएं साथ मिलकर करने लगे। सगीर का बैग पैसों के लालच में छीना था, लेकिन कागजात मिले।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सोनकर, चौकी प्रभारी मच्छोदरी विजय कुमार सिंह, एसआई प्रशिक्षु रविशंकर राय, हेड कांस्टेबल राजीव यादव, सुखनन्दन पाण्डेय, कांस्टेबल अशोक कुमार राजभर और श्यामसुंदर शामिल रहे।