वाराणसी: मंडुवाडीह में हेडकांस्टेबल की पत्नी से चेन लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई चेन और हथियार बरामद
वाराणसी। मंडुवाडीह इलाके में 28 सितंबर को हेडकांस्टेबल की पत्नी मनीषा देवी से चेन लूट की घटना में मंडुवाडीह पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार की सुबह करीब 6:15 बजे बीएलडब्लू अंडरपास से राकेश चौहान (20) और सूरज चौहान (19) को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई चेन के दो टुकड़े, एक 315 बोर का कट्टा और घटना में इस्तेमाल की गई 250 सीसी की पल्सर बाइक भी बरामद की, जिसकी नंबर प्लेट नहीं थी।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उस दिन सुबह-सुबह लूट की नीयत से घर से निकले थे। रिश्तेदार की बिना नंबर प्लेट वाली बाइक लेकर लहरतारा से मंडुवाडीह की ओर बढ़ते समय उन्होंने एक महिला को देखा, जो गले में चेन पहने हुए थी। मौके का फायदा उठाते हुए दोनों ने मंडुवाडीह चौराहे के पास महिला की चेन लूट ली और मंडुवाडीह ओवरब्रिज होते हुए रामनगर की ओर भाग निकले। बाद में, उन्होंने चेन को दो हिस्सों में बांट लिया।
आरोपियों का मानना था कि बिना नंबर प्लेट वाली बाइक के कारण पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाएगी, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। जब पुलिस ने पास से बरामद कट्टे के बारे में पूछा तो राकेश ने बताया कि उसने इसे शौक के तौर पर रखा था और पहले भी कई छोटी-मोटी वारदातों को अंजाम दिया था। लूट से मिलने वाले पैसों से वह अपनी गर्लफ्रेंड का मोबाइल रिचार्ज और उसकी अन्य जरूरतें पूरी करता था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाप्रभारी भरत उपाध्याय, उपनिरीक्षक अमित सिंह, योगेंद्र यादव, अभयनाथ तिवारी, सत्यम तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल शक्ति सिंह, धर्मेंद्र कुमार, कृष्णानंद और अविनाश यादव शामिल थे।