वाराणसी : टूरिस्ट 24 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं ई-बस, सिटी ट्रांसपोर्ट शुरू करेगा सुविधा
वाराणसी। पर्यटकों की सुविधा के लिए तमाम तरह के जतन किए जा रहे हैं। सिटी ट्रांसपोर्ट पर्यटकों के लिए 24 घंटे ई-बस बुकिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसको लेकर बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पेश किया जाएगा। पर्यटक जरूरी औपचारिकता पूरी कर लग्जरी ई-बसों की बुकिंग 24 घंटे के लिए कर सकते हैं।
दरअसल, काशी भ्रमण पर समूह में सैलानी पहुंच रहे हैं। 50 से लेकर 100 सैलानियों का समूह एक साथ काशी पहुंच रहा है। ऐसे में सिटी ट्रांसपोर्ट ने उनके सुगम परिवहन के लिए ई-बसों की बुकिंग की सुविधा शुरू करने की योजना बनाई है। यह सुविधा शुरू होने के बाद पर्यटकों को निजी ट्रांसपोर्टर का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।
सिटी ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम के अस्तित्व में आने के बाद वाराणसी में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ी है। सबसे अधिक सैलानी दक्षिण भारत से यहां आ रहे हैं। साउथ इंडियन टूरिस्ट समूह में काशी आते हैं। उन्हें स्टेशन से उतरने के बाद गंतव्य तक पहुंचने और काशी भ्रमण के लिए निजी ट्रांसपोर्टरों का सहारा लेना पड़ता है। सिटी ट्रांसपोर्ट की सुविधा शुरू होने के बाद सैलानियों का यात्रा खर्च कम हो जाएगा। वहीं आवागमन में भी सहूलियत होगी।