वाराणसी में कल से 48 घंटे के लिए बंद होंगी शराब की दुकानें, जानिए क्या है जिलाधिकारी का आदेश

 

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर के सभी शराब की दुकानों को अगले 48 घंटे के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के ओर से पत्र जारी कर इसकी सूचना दी गई। 

जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने जनपद में सभी शराब की दुकानों को गुरुवार शाम 6 बजे से मतदान तक बंद रखने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी ने इसके लिए पुलिस विभाग को भी अलर्ट रहने को कहा है। जिलाधिकारी के इस आदेश को लेकर पुलिस विभाग ने भी सख्ती बढ़ा दी है।