मोबाइल पर मिलेगा बारिश का अलर्ट, किसान फसलों की कर सकेंगे हिफाजत, ऑपरेशन द्रोणगिरी के तहत वाराणसी का चयन
वाराणसी। मोबाइल पर बारिश का अलर्ट मिलेगा। वहीं फसलों की सिंचाई, देखभाल के लिए सलाह भी दी जाएगी। ऑपरेशन द्रोणगिरी के तहत वाराणसी जिले का चयन किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश के पांच जनपदों को चुना है। उनमें वाराणसी भी शामिल है। सरकार की इस पहल से किसानों को काफी सहूलियत होगी।
ऑपरेशन द्रोणगिरी के तहत किसानों का डेटा बेस तैयार किया जा रहा है। प्रोजेक्ट की मदद से भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर किसानों को खेती की सटीक जानकारी, फसलों की निगरानी और संसाधनों के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी। उपज को 27 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर करने का लक्ष्य रखा गया है।
सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि पायलट प्रोजेक्टर के जरिये हर किसान तक हमारी पहुंच होगी। किसानों को मैसेज भेजकर बताया जाएगा कि उसके खेत की मिट्टी किस फसल के उपजाऊ है। कब फसल की सिंचाई करनी है। फसलों को कीटों से कैसे सुरक्षित रखना है। इससे किसानों को काफी मदद मिलेगी।