रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन वाराणसी में मनेगा महोत्सव: जिलाधिकारी

 
वाराणसी। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी काशी में भी तेज है। पीएम की अपील पर काशी के प्रत्येक देवालयों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं रामलला के मुहूर्त से लेकर प्राण प्रतिष्ठा के लिए भी काशी के आचार्यों को चुना गया है। 22 जनवरी को अयोध्या स्थित नव निर्मित भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। 

22 जनवरी की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने कहा कि सभी विभागों से बैठक कर सभी को अलग-अलग काम सौंपा गया है। इस दिन जनपद के 100 से अधिक मंदिरों में भजन कीर्तन होंगे। मुख्य शहर के काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर व अन्य मंदिरों में अलग-अलग तरीके से कार्यक्रम होंगे। 

काशी से जौनपुर होते हुए अयोध्या जाने वाली सड़क को ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। जगह-जगह साईनेज को ठीक कराया गया है। रास्ते में पड़ने वाले सभी पेट्रोल पंप पर सुविधाओं को सुनिश्चित करा दिया गया है। मेडिकल टीम को एक्टिव करा दिया गया है। ग्रीन कॉरिडोर बनने का दौरान किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है। 

जिलाधिकारी ने बताया कि 21-22 जनवरी को सभी से अपने घरों अथवा प्रतिष्ठानों में दीप प्रज्ज्वलित करने को कहा गया है। इसके लिए जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों व पार्षदों के साथ बैठक कर उन्हें इससे अवगत करा दिया गया है। गंगा किनारे घाटों पर भी दीप जलाए जाएंगे। इसके साथ ही अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएंगे। यह दिन पूरे उत्सव के साथ मनाया जाएगा। 

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान शहर के सभी सरकारी भवनों को सजाया जाएगा। इसके अलावा शहर के अर्द्धसरकारी व प्राइवेट भवनों को सजाने के लिए भी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।