वाराणसी :  चोरी-छिपे बन रहा था तीन मंजिला भवन, वीडीए ने कराया सील, मचा हडकंप 

शहर में अवैध निर्माण पर वीडीए का चाबुक लगातार चल रहा है। इसी क्रम में वीडीए भेलूपुर वार्ड में चोरी-छिपे बन रहे तीन मंजिला भवन को सील करा दिया। भवन को पुलिस की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया। वीडीए प्रवर्तन दल की कार्रवाई से खलबली मची रही। 
 

वाराणसी। शहर में अवैध निर्माण पर वीडीए का चाबुक लगातार चल रहा है। इसी क्रम में वीडीए भेलूपुर वार्ड में चोरी-छिपे बन रहे तीन मंजिला भवन को सील करा दिया। भवन को पुलिस की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया। वीडीए प्रवर्तन दल की कार्रवाई से खलबली मची रही। 

भेलूपुर वार्ड में अश्वनी पाण्डेय पुत्र सत्यनारायण पाण्डेय की ओर से भवन संख्या-वी-8/53, बाड़ा गम्भीर सिंह, सोनारपुरा, वाराणसी पर अनाधिकृत निर्माण किए जा रहा था। प्राधिकरण की ओर से उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-27, 28 एवं 28 (2) के अन्तर्गत कार्रवाई प्रस्तावित की गयी थी। हालांकि भवन स्वामी की ओर से चोरी छिपे निर्माण कार्य जारी रखा गया। इसको लेकर वीडीए ने भेलूपुर एसओ को पत्र भी लिखा था। प्रवर्तन दल ने निरीक्षण किया तो अवकाश के दिनों में चोरी छिपे निर्माण कार्य कराया जा रहा था। 

भवन स्वामी की ओर से जी+2 तल का ढांचागत निर्माण पूर्ण करते हुए तृतीय तल पर कार्य किया जा रहा था। उक्त अनाधिकृत निर्माण को प्राधिकरण टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से भवन को सील कर दिया गया। इस दौरान जोनल अधिकारी, प्रमोद तिवारी, सहायक अभियन्ता, संजय सिंह, अवर अभियन्ता, आरके सिंह आदि मौजूद रहे।