वाराणसी :  तीन शातिर जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे, चल रहा था आनलाइन जुआ का खेल 

चौक थाना पुलिस ने तीन शातिर जुआरियों को बांसफाटक गेट नंबर दो से गिरफ्तार किया। उनके पास से 4250 रुपये नकदी और तीन मोबाइल बरामद की गई। आरोपित लोगों को आनलान जुआ खेलाते थे। इसमें नंबर निकाला जाता था।  इसके आधार पर जुए में हार-जीत का फैसला होता था। 
 

वाराणसी। चौक थाना पुलिस ने तीन शातिर जुआरियों को बांसफाटक गेट नंबर दो से गिरफ्तार किया। उनके पास से 4250 रुपये नकदी और तीन मोबाइल बरामद की गई। आरोपित लोगों को आनलान जुआ खेलाते थे। इसमें नंबर निकाला जाता था।  इसके आधार पर जुए में हार-जीत का फैसला होता था। 

सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक चौक कमिश्नरेट वाराणसी विमल कुमार मिश्रा की टीम को सूचना मिली की बांसफाटक स्थित गेटं नंबर के पास तीन जुआरी मौजूद हैं, जो लोगों को आनलाइन जुआ खेलाते थे। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई और मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर तीनों भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिसवालों न घेरकर दबोच लिया। 

गिरफ्तार आरोपित  वीरेन्द्र विक्रम सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी भरथरा कला थाना चौबेपुर, विशाल यादव पुत्र केदार नाथ यादव निवासी जद्दू मन्डी थाना लक्सा और अजय केसरी पुत्र किशन दास निवासी रामघाट थाना कोतवाली के रूप में हुई। 


ऐसे चलता था आनलाइन जुआ
शातिर तस्करों ने बताया कि हम अपने मोबाइल में (Fun sports online website और Fbc 365 exchange) नाम का ग्रुप बनाकर जुआ खेलवाते थे, जो लोग ग्रुप में जुड़कर अपने-अपने मोबाइल से नम्बर बताते थे, यदि आनलाइन वह नम्बर निकल जाता था तो वे जीत जाते थे। बताया हुआ नम्बर गुगल/आनलाइन ना आने पर हार जाते थे। पकड़े गए अभियुक्तगण के पास से 3 अदद मोबाइल एण्ड्रायड मोबाइल व माल फड के 4250  रुपये बरामद किए गए।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम 
प्रभारी निरीक्षक के साथ ही उप निरीक्षक विकल शाण्डिल्य, चौक थाना के एसआई राकेश कुमार, आलोक कुमार यादव, कांस्टेबल अमरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।