वाराणसी : ATM से छेड़छाड़ कर उड़ा देते थे पैसे, तीन शातिर ठग गिरफ्तार, नकदी बरामद
वाराणसी। शातिर ठग एटीएम मशीन से पैसा निकलने वाली जगह पर सफेद धातु की पट्टी लगाकर और लोगों को बातों में उलझाकर उनके कार्ड बदल लेते थे। इसके बाद उनके खाते से पैसे उड़ा देते थे। शिवपुर पुलिस ने ऐसे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।
शिवपुर स्थित एक बैंक के एटीएम से पैसा निकलने वाले स्थान से सफेद पट्टी हटाकर पैसा निकालते तीन लोगों को सफाईकर्मी ने देखा था। उसने तीनों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे सफाईकर्मी को धमकाते हुए भाग निकले। सफाईकर्मी ने इसकी शिकायत पुलिस से की। शिवपुर पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से तीनों शिवपुर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़े गए।
पुलिस की गिरफ्त में आए गाजीपुर जिले के सोनारपुरा टोला, जमानिया कस्बा निवासी प्रफुल्ल कुमार वर्मा, आजमगढ़ के खजुरा के मोहम्मद सब्बीर अहमद और जौनपुर जिले के अमरौना के अमिताभ उर्फ अमताब ने बताया कि तीनों एक साथ ही एटीएम में जाते थे। एटीएम खाली देखकर पैसा निकालने वाले स्थान पर अपनी धातु की पट्टी लगा देते थे। इससे जो पैसा निकालने आता था, वह फंस जाता था।
पैसा न निकलने पर परेशान होकर वह व्यक्ति चला जाता था तो तीनों पहुंचकर पट्टी हटाकर पैसा निकाल लेते थे। यदि पहले से एटीएम रूम में कोई रहता था तो उसे मदद के बहाने बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल देते थे। मोहम्मद सब्बीर के खिलाफ अलग-अलग जिलों में 15, अमिताभ के खिलाफ छह और प्रफुल्ल पर तीन मुकदमे दर्ज हैं।