वाराणसी : नाथूपुर गांव में चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम
वाराणसी। मडुवाडीह थाना अंतर्गत बीएलडब्ल्यू चौकी क्षेत्र के नाथूपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक मंदिर में घुसकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। बेखौफ चोर मंदिर में लगे 20 घंटा चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश रहा। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया और घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए।
स्थानीय लोगों के अनुसार बीएलडब्ल्यू चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते कुछ समय में क्षेत्र में करीब पांच स्थानों पर चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन अब तक इन घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण नहीं लग पाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोगों का कहना है कि चौकी प्रभारी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय इलाके में पुलिस गश्त लगभग न के बराबर होती है। इसी का फायदा उठाकर चोर सुनसान का लाभ उठाते हुए लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस प्रशासन को बढ़ती चोरियों के बारे में अवगत कराया, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे लोगों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है और पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस संबंध में मडुवाडीह थाना प्रभारी ने बताया कि मंदिर में हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और घटना का खुलासा किया जाएगा।