वाराणसी : छत के रास्ते घर में घुसकर चोरों ने लाखों का माल किया पार, छानबीन में जुटी पुलिस 

जंसा थाना क्षेत्र के कुंडरिया गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये के आभूषण और नकदी पार कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। लगभग पांच लाख की चोरी की बात सामने आ रही है।
 

वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के कुंडरिया गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये के आभूषण और नकदी पार कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। लगभग पांच लाख की चोरी की बात सामने आ रही है। 

कुंडरिया गांव निवासी दिनेश यादव का परिवार घर में ताला लगाकर पास के दूसरे घर में सोने गया था। घर पर केवल बुजुर्ग पिता बाहर के दलान में सो रहे थे। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए पीछे के रास्ते से छत पर चढ़कर दो कमरों का ताला तोड़ दिया। पहले कमरे से कुछ आभूषण चुराए गए, जबकि दूसरे कमरे में रखी लोहे की पेटी को चोर पास के ईख के खेत में ले गए। वहां पेटी को तोड़कर चोरों ने उसमें रखे सोने के आभूषण, मंगलसूत्र, अंगूठी, पायल, नथिया, कान की बाली और नकदी पर हाथ साफ कर लिया। 

गृहस्वामी का अनुमान है कि चोरी गए सामान की कीमत 5 लाख रुपये से अधिक है। इस घटना से गृहस्वामिनी लालती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। सुबह परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने भी छानबीन की।