वाराणसी : सर्दी के मौसम में सक्रिय हुए चोर, बरेका में चार दुकानों का ताला तोड़ने की कोशिश, लस्सी भंडार से नकदी चोरी
वाराणसी। सर्दियों के मौसम में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। बरेका में चार दुकानों का ताला तोड़ने की कोशिश की। बरेका सिनेमा हॉल के सामने गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि चोरों ने दुकानों को निशाना बनाया। लगातार दो दिनों से क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं के बीच चार दुकानों के ताले तोड़े गए, जिसमें एक दुकान से नकदी और सामान की चोरी की पुष्टि हुई है।
रामबली यादव की दुकान महादेव लस्सी भंडार का ताला तोड़कर चोरों ने कैश काउंटर में रखे करीब 5,000 रुपये नकद उड़ा दिए। यह राशि सुबह दूध के भुगतान के लिए अलग रखी गई थी। इसके अलावा दुकान से कुछ अन्य छोटे-मोटे सामान भी गायब मिले। चोरों ने किशन पान भंडार, जो गुड्डू मौर्य की दुकान है, वहां भी चोरों ने ताला तोड़ने की कोशिश की। हालांकि ताला पूरी तरह क्षतिग्रस्त नहीं हुआ और इंटरलॉक सिस्टम होने के कारण चोर अंदर प्रवेश नहीं कर सके। दुकान के बाहर ताले पर क्षति के स्पष्ट निशान मिले हैं।
चोरों ने मिठाई की दुकान और कुमार ऑटो (साइकिल एवं मोटरसाइकिल रिपेयरिंग) के शटर और ताले तोड़ने का प्रयास किया। कुछ दुकानों के ताले टूट गए, जबकि कुछ में चोर अंदर नहीं जा सके। चारों दुकानों पर ताले टूटे मिलने से आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई है। घटना की सूचना दुकानदारों ने तत्काल आरपीएफ और बरेका पुलिस चौकी को दे दी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने देर रात सुनसान का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।
लगातार चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। उनका कहना है कि बरेका क्षेत्र में रात के समय गश्त बढ़ाई जाए और पिछले कुछ दिनों से सक्रिय चोरों को जल्द पकड़ा जाए। दुकानदारों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कहा जा रहा है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।