वाराणसी: कपसेठी में चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार, 4.25 लाख के गहने और नगदी बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपी 1. मनोज कुमार, 2. गोलू सिंह, और 3. बुधिराम बनवासी को पुलिस ने सेवापुरी रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया। इनके पास से चोरी के कई आभूषण बरामद किए गए, जिनमें पीली धातु के मंगलसूत्र, अंगूठियां, चेन, टॉप्स, और सफेद धातु के पायल, बिछिया आदि शामिल हैं। इनकी कुल कीमत करीब 4,25,000 रुपये आंकी गई है।
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्होंने फरवरी 2024 से लेकर अगस्त 2024 तक वाराणसी के विभिन्न गांवों में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। उन्होंने बनौली, महाराजपुर, नेवादा, बेलवा, हरिहरपुर, और मोतीकोट जैसे स्थानों में घरों में घुसकर नकदी और गहने चुराए।
इन घटनाओं में कभी खिड़की से घुसकर चोरी की गई तो कभी मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर बक्शे और आलमारी में रखे गहने और नगदी चुराए गए। पुलिस ने इन चोरों के खिलाफ धारा 411 भादवि और BNS अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।