वाराणसी : अवैध प्लॉटिंग पर शिकंजा कसने की तैयारी, वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शहर के आस-पास के 215 गांवों में शुरू किया अभियान

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग और अनधिकृत निर्माण पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से एक विशेष जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया है। यह अभियान प्राधिकरण की विस्तार योजना में नवसम्मिलित 215 गांवों के ग्रामीण नागरिकों को नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए शुरू किया गया है, ताकि क्षेत्र में सुनियोजित और पारदर्शी विकास को बढ़ावा मिल सके।
 

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग और अनधिकृत निर्माण पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से एक विशेष जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया है। यह अभियान प्राधिकरण की विस्तार योजना में नवसम्मिलित 215 गांवों के ग्रामीण नागरिकों को नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए शुरू किया गया है, ताकि क्षेत्र में सुनियोजित और पारदर्शी विकास को बढ़ावा मिल सके।

प्रचार वाहनों को हरी झंडी, गांव-गांव पहुंचेगी नियमों की जानकारी
अभियान की शुरुआत प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा द्वारा दो प्रचार-प्रसार टोटो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर की गई। इन वाहनों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को भवन निर्माण से जुड़े नियम, मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया, नियोजन मानक और प्राधिकरण द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की जानकारी सरल और सहज भाषा में दी जाएगी।

सुनियोजित विकास की दिशा में अहम पहल
उपाध्यक्ष ने कहा कि वाराणसी विकास प्राधिकरण का लगातार प्रयास है कि क्षेत्र का विकास नियमों के अनुरूप और योजनाबद्ध ढंग से हो। अवैध प्लॉटिंग और अनधिकृत निर्माण पर रोक के लिए जागरूकता सबसे अहम माध्यम है। इस अभियान के जरिए गांव-गांव जाकर लोगों को बताया जाएगा कि बिना स्वीकृति निर्माण कराने से किन कानूनी और तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

नियमसम्मत निर्माण को मिलेगा बढ़ावा
उन्होंने बताया कि यह अभियान ग्रामीण नागरिकों को सुनियोजित विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न सिर्फ नियमसम्मत निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि अनधिकृत निर्माणों में भी उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है। इस मौके पर सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव गुड़ाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।