वाराणसी : अपहरण मामले में लापरवाही पड़ी भारी, शिवपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी और दो एसआई निलंबित

अपहरण के मामले में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शिवपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह और दो उपनिरीक्षकों सत्यम तिवारी व वावेद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस आयुक्त की सख्ती से खलबली मची रही। अपहरण/गुमशुदगी मामले में जांच और कार्रवाई में देरी के चलते हुई।
 

वाराणसी। अपहरण के मामले में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शिवपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह और दो उपनिरीक्षकों सत्यम तिवारी व वावेद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस आयुक्त की सख्ती से खलबली मची रही। अपहरण/गुमशुदगी मामले में जांच और कार्रवाई में देरी के चलते हुई।

31 मार्च को शिवपुर थाने में एक आवेदक ने अपने भाई के अपहरण/गुमशुदगी के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। इस प्रकरण में तत्कालीन थाना प्रभारी उदयवीर सिंह और विवेचक उपनिरीक्षक सत्यम तिवारी व वावेद ने गुमशुदा/अपहृत व्यक्ति की तलाश और अभियोग पंजीकरण में समुचित रुचि नहीं दिखाई। विवेचनात्मक कार्रवाई में उनकी लापरवाही और उदासीनता सामने आने के बाद पुलिस आयुक्त ने सख्त कदम उठाते हुए तीनों को निलंबित कर दिया।

पुलिस आयुक्त ने इस मामले में स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा और अपराधों पर त्वरित कार्रवाई उनकी प्राथमिकता है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भविष्य में भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, और स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज हो गई है।