वाराणसी :  जाणता राजा का भव्य मंचन आज से, मंच पर दिखेगी शिवाजी की जीवन गाथा 

छत्रपति शिवाजी के जीवन पर आधारित महानाट्य जाणता राजा के मंचन का शुभारंभ मंगलवार से बीएचयू के एम्फी थियेटर में होगा। स्टेज शो में शिवाजी महाराज की जीवन गाथा दिखेगी। इसके लिए थियेटर में भव्य स्टेज बना है। 
 

वाराणसी। छत्रपति शिवाजी के जीवन पर आधारित महानाट्य जाणता राजा के मंचन का शुभारंभ मंगलवार से बीएचयू के एम्फी थियेटर में होगा। स्टेज शो में शिवाजी महाराज की जीवन गाथा दिखेगी। इसके लिए थियेटर में भव्य स्टेज बना है। 

21 से 26 नवंबर तक होने वाले इस मंचन के लिए वाराणसी के साथ काशी क्षेत्र के अलग-अलग जिलों के लिए दिन तय किए गए हैं। खास बात ये कि बिना टिकट किसी भी विधायक, सांसद अथवा सभासद को प्रवेश नहीं मिलेगा। नाटक के लिए 90 फीसद टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। 

नाटक का शुभारंभ सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य व केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय और महामंडलेश्वर भवानी नंदन यती बीएचयू के एम्फी थियेटर में अपराह्न चार बजे करेंगे। शाम पांच बजे से तुलजा भवानी की आरती के साथ नाटक का मंचन शुरू होगा।