वाराणसी : बिना नक्शा पास कराए बन रहा था भवन, विकास प्राधिकरण ने किया सील, निर्माणकर्ताओं को दी सख्त हिदायत
वाराणसी। शहर में हो रहे अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की पैनी नजर है। नगवां वार्ड में बिना नक्शा पास कराए हो रहे दो निर्माणों को विकास प्राधिकरण प्रवर्तन दल ने सील कर दिया। साथ ही निगरानी के लिए स्थानीय पुलिस की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया। निर्माणकर्ताओं को सख्त चेतावनी दी गई है।
वार्ड नगवां स्थित कंदवा क्षेत्र में आलोक सिंह एवं अन्य द्वारा कर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पास बिना मानचित्र स्वीकृति के लगभग 6000 वर्गफुट क्षेत्रफल में छह डुप्लेक्स भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से बंद कराया था। वहीं बुधवार को निर्माण स्थल को विधिवत सील कर दिया।
दूसरी कार्रवाई भी इसी क्षेत्र में की गई, जहां राजू राजकुमार एवं अन्य द्वारा कंदवा, पोखरे के पास लगभग 700 वर्गमीटर क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के भूतल निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इस निर्माण को भी मौके पर रोका गया और नियमानुसार सील किया गया। इस कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियंता आदर्श निराला, प्रवर्तन दल, सभी सुपरवाइजर और पुलिस बल उपस्थित रहे।