वाराणसी : गेस्ट हाउस में किशोर ने फांसी लगाकर दी जान, छानबीन में जुटी पुलिस 

 

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी स्थित पवन गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 106 में बीती रात 17 वर्षीय सर्वेश ठाकुर ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सर्वेश मऊ जिले के दिहड़ा पोस्ट परमपुर का निवासी था और पिछले कुछ महीनों से वाराणसी में रहकर पवन गेस्ट हाउस के संचालक के पुत्र डॉ. समीर कुमार सिंह के छोटा लालपुर स्थित क्लिनिक में प्यून का काम करता था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन शुरू कर दी। 

डॉ. समीर कुमार सिंह ने बताया कि सर्वेश प्रतिदिन की तरह सोमवार रात क्लिनिक से लौटने के बाद खाना खाकर कमरा नंबर 106 में सोने चला गया। मंगलवार सुबह जब उसे क्लिनिक जाने के लिए उठाने की कोशिश की गई, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। बार-बार खटखटाने के बावजूद जवाब न मिलने पर गेस्ट हाउस के कर्मचारियों को अप्रिय घटना की आशंका हुई। सिगरा पुलिस को सूचना दी गई।

डॉ. समीर ने बताया कि सर्वेश के पिता के साथ कुछ समय पहले उसका विवाद हुआ था, जिसके चलते वह गांव छोड़कर वाराणसी आया था। वह उनके क्लिनिक में काम करता था और अस्थायी रूप से गेस्ट हाउस में रहता था। रात में खाना खाने के बाद वह सामान्य दिखा, लेकिन देर रात उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और परिवार की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा, जहां सर्वेश पंखे से लटका मिला। इस दृश्य ने परिवार और आसपास के लोगों में कोहराम मचा दिया। एसीपी चेतगंज ईशांत सोनी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।