वाराणसी : सड़क हादसे में किशोरी की मौत, पिता समेत दो घायल, परिजनों में मचा कोहराम 

पंचकोसी रोड पर लठियां के समीप दो बाइकों की टक्कर में किशोरी की मौत हो गई। वहीं मृतका के पिता व एक युवक घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 
 

वाराणसी। पंचकोसी रोड पर लठियां के समीप दो बाइकों की टक्कर में किशोरी की मौत हो गई। वहीं मृतका के पिता व एक युवक घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी निवासी कृष्णा सिंह अपनी बेटी विजेता (15)  को बाइक से ईलाज के लिए भदवर निजी अस्पताल मे लेकर गए थे। वहां से घर लौटते समय पंचकोसी रोड लठिया में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को पास के निजी अस्पताल में ले गई, जहां डाक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। घायलों को ईलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर मे भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।