वाराणसी: स्कूली यूनिफार्म में आई किशोरी ने की स्कूटी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

 

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गाकुंड के कबीर नगर इलाके में स्कूटी चोरी की एक अनोखी घटना ने सभी को चौंका दिया। एक किशोरी, जो स्कूली यूनिफार्म में थी, पीड़िता की स्कूटी लेकर फरार हो गई। यह चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता सारिका सिंह ने बताया कि वह कबीर नगर में दूसरी मंजिल के फ्लैट में रहती हैं। सुबह एक किशोरी उनके घर पहुंची और कहा कि स्कूटी को रास्ते से हटाने के लिए चाभी चाहिए। सारिका को लगा कि वह फ्लैट की कोई परिचित लड़की है, इसलिए बिना ज्यादा सोचे उन्होंने चाभी दे दी। जब किशोरी चाभी लौटाने नहीं आई, तो सारिका नीचे उतरीं और देखा कि उनकी स्कूटी गायब हो चुकी थी।

सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि चोरी की घटना में दो किशोरियां शामिल थीं। सारिका ने तुरंत डायल-112 पर शिकायत दर्ज करवाई और भेलूपुर थाने में भी तहरीर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी वीडियो की मदद से किशोरियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही लड़कियों को पकड़ा जाएगा और स्कूटी को भी बरामद किया जाएगा।