वाराणसी :  मिर्जामुराद में घर से निकली किशोरी लापता, अपहरण का मुकदमा 

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार दोपहर एक किशोरी अचानक लापता हो गई, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों के अनुसार 16 वर्षीय किशोरी घर से यह कहकर निकली थी कि वह पुराने घर जा रही है, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।
 

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार दोपहर एक किशोरी अचानक लापता हो गई, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों के अनुसार 16 वर्षीय किशोरी घर से यह कहकर निकली थी कि वह पुराने घर जा रही है, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।

दो दिन की तलाश के बाद शनिवार शाम किशोरी के पिता ने मिर्जामुराद थाने पहुंचकर जंसा थाना क्षेत्र के बड़ौरा बाजार निवासी किशन सरोज पर अपहरण का आरोप लगाया। पिता ने तहरीर में कहा है कि आरोपी उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर गाड़ी पर बैठाकर ले गया। पीड़ित को आशंका है कि आरोपी उसकी पुत्री के साथ गलत हरकत कर किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है।

परिजनों का यह भी कहना है कि आरोपी युवक अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ कुछ और लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने घटना में सहयोग किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी है। थानाध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।