वाराणसी में शिक्षक ने की छात्र की पिटाई, आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में किया बवाल
जानकारी के अनुसार, गांव के रहने वाले लकी गोंड, पुत्र राजेश गोंड कक्षा-8 का छात्र है। सोमवार को पढ़ाई के दौरान शिक्षक ने बच्चों को कबड्डी खेलाने के बहाने से लकी की जमकर पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि छात्र ने स्कूल की एक लड़की से छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत मिलने पर शिक्षक ने उसकी पिटाई की।
हालांकि, पीड़ित छात्र का कहना है कि खेलते समय गलती से उसकी गुरुजी के सिर की चोटी छू गई, जिससे नाराज होकर शिक्षक ने उसे मारा। जब परिजनों को इस घटना की खबर मिली, तो मंगलवार सुबह जैसे ही स्कूल खुला, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण स्कूल पर पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण हो गई, लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई।
इस घटना पर खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानाध्यापक से घटना की रिपोर्ट मांगी गई है, और जांच के बाद दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।