वाराणसी : शिक्षक पर नाबालिग छात्रा संग छेड़खानी का आरोप, मुकदमा दर्ज 

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा आठ की 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा आठ की 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता के पिता ने मिर्जामुराद थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री क्षेत्र के पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा है। आरोप है कि स्कूल का एक शिक्षक कई दिनों से उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था, लेकिन डर के कारण किशोरी यह बात किसी को नहीं बता पा रही थी। तहरीर के अनुसार, रविवार की देर रात आरोपी शिक्षक ने मोबाइल संदेश भेजकर किशोरी को गलत नीयत से बुलाया। डर के कारण किशोरी शौच का बहाना बनाकर घर की बाउंड्री के पास पहुंची, जहां आरोपी पहले से मौजूद था। आरोप है कि उसने मौके का फायदा उठाकर किशोरी के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं और विरोध करने पर जबरन उसका मुंह दबाने लगा। इसी दौरान किशोरी की आवाज सुनकर परिजन बाहर आ गए, जिन्हें देखकर आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया।

किशोरी ने परिजनों को यह भी बताया कि आरोपी शिक्षक पहले भी परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ अश्लील हरकतें कर चुका है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने आरोपी शिक्षक शिवनारायण यादव पता अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।