वाराणसी : चाय की दुकान पर मांगा पानी, दुकानदार ने दुकान बंद होने की बात कही तो कर दी फायरिंग, दहशत  

कैंट थाना के वरूणा पुल के समीप शराब के नशे में धुत कार सवारों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई। कार सवार फायरिंग करने के बाद नदेसर की तरफ भागे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिये कार सवारों की पहचान करने में जुटी है। 
 

वाराणसी। कैंट थाना के वरूणा पुल के समीप शराब के नशे में धुत कार सवारों ने चाय की दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैला दी। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई। कार सवार फायरिंग करने के बाद नदेसर की तरफ भागे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिये कार सवारों की पहचान करने में जुटी है। 

चाय के दुकानदार गोपी के मुताबिक अर्टिका कार में सवार वरूणा पुल के समीप स्थित उसकी चाय की दुकान पर पहुंचे। कार सवारों ने उससे पानी की बोतल मांगी। दुकानदार ने दुकान बंद होने की बात कही। इससे कार सवार भड़क गए और असलहे से फायर झोंक दिया। गोली चलने से दहशत फैल गई। कार सवार फायरिंग करते हुए नदेसर की ओर भाग निकले। गोली दुकान के शटर और दीवार में लगी है। 

घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया। मौके पर एडीसीपी टी सरवनन, एसीपी कैंट विदुष सक्सेना और थाना प्रभारी कैंट पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं चाय दुकानदार से जानकारी ली। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार सवारों की पहचान करने में जुटी है।