वाराणसी : कुश्ती संघ के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह को गाजीपुर से मिली थी धमकी, पुलिस पहुंची तो फरार हो गया आरोपित 

भारतीय कुश्ती संघ के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह बबलू को गाजीपुर के करंडा क्षेत्र के जेवर गांव निवासी महेंद्र यादव ने शराब के नशे में फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी। भेलूपुर पुलिस आरोपित के घर पहुंची। उसके परिजनों से मोबाइल नंबर की तस्दीक कराई। उस दौरान युवक घर पर नहीं था। परिजनों को उसे थाने लेकर आने को कहा। 
 

वाराणसी। भारतीय कुश्ती संघ के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह बबलू को गाजीपुर के करंडा क्षेत्र के जेवर गांव निवासी महेंद्र यादव ने शराब के नशे में फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी। भेलूपुर पुलिस आरोपित के घर पहुंची। उसके परिजनों से मोबाइल नंबर की तस्दीक कराई। उस दौरान युवक घर पर नहीं था। परिजनों को उसे थाने लेकर आने को कहा। 


कबीर नगर कॉलोनी, दुर्गाकुंड निवासी संजय सिंह बबलू ने तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया था कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। बताया कि फोन करने वाले ने गालीगलौच करते हुए उन्हें और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जान से मारने की धमकी दी। 


पुलिस ने धमकी से संबंधित मोबाइल नंबर की सर्विलांस की मदद से पड़ताल की। सामने आया कि फोन करने वाला गाजीपुर जिले का महेंद्र यादव है। भेलूपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपित को चिह्नित कर लिया गया है। पुलिस टीम लगी हुई है, जल्द ही प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।