वाराणसी : कबीरचौरा अस्पताल में बनेगा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल, मरीजों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
वाराणसी। श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में सुपर मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल बनाने की योजना है। इसके लिए 388 करोड़़ रुपये के बजट का प्रस्ताव है। सरकार से प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को शासन के पत्र का इंतजार है। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मरीजों को इलाज व जांच की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। बीएचयू पर भी मरीजों का दबाव कम होगा।
कबीरचौरा अस्पताल में प्रतिदिन वाराणसी के साथ ही आसपास के जनपदों व बिहार के लगभग दो हजार मरीज पहुंचते हैं। अस्पताल की इमारत लगभग डेढ़ सौ साल पुरानी हो चुकी है। इससे मरीजों व स्टाफ के लिए खतरा बना रहता है। ऐसे में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की रूपरेखा तैयार की गई। पूर्व मंत्री व विधायक डा. नीलकंठ तिवारी की पहल पर सरकार ने कबीरचौरा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की है।
अस्पताल की इमारत बीएचयू के शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक की तरह होगा। पुराने भवन पर सात मंजिला बनेगा। इससे सामने से अस्पताल की हेरिटेज लुक भी दिखेगा। इसमें नई ओपीडी, अत्याधुनिक आइसीयू व ओटी बनाया जाएगा। यहां नेफ्रो, गैस्ट्रो, न्यूरो, कार्डियो समेत अन्य रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक मिलेंगे। अस्पताल में 725 बेड रहेंगे। इसमें 250 बेड का आइसीयू होगा। वहीं अस्पताल पूरी तरह से हाईटेक होगा। कबीरचौरा अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एसपी सिंह ने बताया कि अस्पताल के स्वरूप का खाका तैयार कर लिया गया है। अभी तक इसके बाबत कोई पत्र नहीं प्राप्त हुआ है।