वाराणसी: छात्र संघ बहाली व आरक्षण के मुद्दे को लेकर सपा के छात्र संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने कलेक्ट्रेट में घुसने से रोका तो जमीन पर लेटे
प्रदर्शनकारियों ने जिला मुख्यालय की ओर मार्च किया, लेकिन पुलिस ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया। इसके बाद, प्रदर्शनकारी मुख्य द्वार पर बैठकर धरना देने लगे। कैंट थाना क्षेत्र की पुलिस ने उन्हें जबरन हटाने की कोशिश की, लेकिन छात्र जमीन पर लेटकर विरोध जताते रहे।
बाद में, प्रदर्शनकारियों ने कैंट थाना प्रभारी को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। इस प्रदर्शन में जिला और महानगर छात्र सभा के प्रमुख सदस्य और समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता शामिल रहे।
प्रमुख रूप से प्रदर्शन में जिला छात्र सभा के अध्यक्ष राहुल सोनकर, महानगर अध्यक्ष आयुष यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर यादव, दीपचंद गुप्ता, अमरनाथ यादव, शुभम बसंत बहार, अनुराग यादव निशु, संदीप यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजू गुप्ता, संदीप मिश्रा, राहुल गुप्ता, जितेंद्र पटेल और अन्य कई छात्र मौजूद रहे।