वाराणसी: सीर गोवर्धनपुर की समस्या के खिलाफ जोनल कार्यालय पर सपा का भूख हड़ताल, जलकल विभाग ने आश्वासन देकर कराया समाप्त

 
वाराणसी। सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर-23 में पिछले दो महीनों से गंभीर समस्याएं व्याप्त हैं। इन मुद्दों के समाधान के लिए समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी अमन यादव ने दुर्गाकुंड जोनल कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल शुरू की। अमन का आरोप है कि लिखित शिकायतें करने के बावजूद अधिकारी समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।

भूख-हड़ताल की सूचना पर जलकल महाप्रबंधक मौके पर पहुंचे। अमन यादव ने बताया कि 24 अगस्त को उन्होंने सीवर में उतरकर विरोध दर्ज कराया, 19 सितंबर को सड़क पर धान रोपकर प्रदर्शन किया, और 21 सितंबर को चक्का जाम किया। इसके बावजूद विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, केवल लीपा-पोती की गई।

इन समस्याओं को लेकर जारी रहा प्रदर्शन

1. सीवर समस्या: अमन यादव ने बताया कि वार्ड में पिछले दो महीनों से सीवर चोक पड़ा हुआ है, जिससे मलजल का पानी सड़कों पर बह रहा है। जलकल विभाग के अधिकारी इस काम से बचने के लिए बहाने बना रहे हैं और कहते हैं कि यह काम नाला सफाई करने वालों का है। पहले बरसात के मौसम में नियमित सफाई होती थी, लेकिन इस बार कोई कार्रवाई नहीं हुई।

2. इंटरलॉकिंग कार्य में अनियमितता: उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर बिना सीवर लाइन डाले ही इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है, जिससे भविष्य में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि पहले सीवर लाइन का कार्य पूरा किया जाए और फिर इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाए।

3. स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों के बढ़ते मामलों के कारण क्षेत्र में बुखार की समस्या बढ़ रही है। अमन ने कहा कि तत्काल एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि पीड़ितों को उचित उपचार मिल सके।

4. खुले मैनहोल और नालों की समस्या: वार्ड में कई स्थानों पर मैनहोल और नाले खुले पड़े हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा है। उन्होंने अनुरोध किया कि इन पर तुरंत ढक्कन और पटिया लगाई जाए ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

जलकल विभाग ने दिया समाधान का आश्वासन

जोनल अधिकारी किशन चंद और जलकल के रामावतार सिंह ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि तुरंत सफाई की गाड़ी भेजी जाएगी और काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक नाले की सफाई का कार्य पूरा नहीं होता, तब तक काम जारी रहेगा। इस आश्वासन के बाद अमन यादव ने ज्ञापन देकर और जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त की।