वाराणसी में सनसनीखेज वारदात, जमीन के लिए बेटे ने पिता और बहन को मार डाला, छानबीन में जुटी पुलिस
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र की प्रतापनगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के दो सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान रूपचंद्र भारद्वाज (78 वर्ष) और उनकी बेटी शिवकुमारी (50 वर्ष) के रूप में हुई है। रूपचंद्र जलकल विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे, जबकि शिवकुमारी गाजीपुर जिले के जलालाबाद हरदासपुर की निवासी थीं और अपने पिता के पास वाराणसी आई हुई थीं। बेटे और बहू पर ही जमीन के लिए पिता और बहन की हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह दोहरी हत्या पारिवारिक संपत्ति विवाद के कारण हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह पिता-पुत्र के बीच जमीन को लेकर एक बार फिर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। इसी दौरान राजेश ने लोहे की रॉड, ईंट और सिलबट्टे से हमला कर अपने पिता और बहन की हत्या कर दी।
घटना की सूचना पर कैंट थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक समेत पुलिस बल ने मौके का मुआयना किया। उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए फील्ड यूनिट को बुलाकर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए गए। मौके से पुलिस ने आरोपी राजेश को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बहू की भूमिका की भी जांच की जा रही है।