वाराणसी : अब स्मार्ट मीटर होंगे प्रीपेड, मोबाइल की तरह रिचार्ज करने पर मिलेगी बिजली
वाराणसी। बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PuVVNL) की ओर से लगाए गए स्मार्ट मीटर अब प्रीपेड मोड में बदल दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि उपभोक्ताओं को अब बिजली का इस्तेमाल करने से पहले अपने मीटर को मोबाइल रिचार्ज की तरह रिचार्ज करना होगा।
बिजली निगम के अधिकारियों के अनुसार जिले में लगभग 7 लाख उपभोक्ता हैं, जिनमें करीब 50 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर पहले से लगे हुए हैं। वर्तमान में ये मीटर पोस्टपेड की तरह काम कर रहे हैं। यानी एक माह में जितनी बिजली की खपत होती है, उसके अनुसार बिल बनता है और बाद में उपभोक्ता उसे चुकाते हैं। लेकिन नई व्यवस्था लागू होने के बाद उपभोक्ता को पहले रिचार्ज कराना होगा, तभी बिजली की आपूर्ति मिल सकेगी।
निगम की ओर से बताया गया कि प्रीपेड व्यवस्था में उपभोक्ता को बिजली की खपत के अनुसार राशि पहले जमा करनी होगी। जैसे ही रिचार्ज की अवधि खत्म होने के करीब पहुंचेगी, उपभोक्ता के मोबाइल पर संदेश भेजा जाएगा। इसमें रिचार्ज की अंतिम तिथि और बची हुई यूनिट की जानकारी दी जाएगी, ताकि उपभोक्ता समय रहते नया रिचार्ज करा सकें। यदि निर्धारित समय तक रिचार्ज नहीं कराया गया तो बिजली आपूर्ति स्वतः बंद हो जाएगी।
अभी तक जिले के 5 हजार उपभोक्ताओं के मीटर प्रीपेड मोड में बदल दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिन घरों में स्मार्ट मीटर पहले से लगे हैं, उन्हें क्रमवार प्रीपेड में परिवर्तित किया जा रहा है। इसके लिए उपकेंद्रवार सूची तैयार की जा रही है। निगम का मानना है कि इस कदम से उपभोक्ताओं को बिल भुगतान की चिंता से राहत मिलेगी, साथ ही बिजली चोरी और बकाया बिल जैसी समस्याओं पर भी अंकुश लगेगा। उपभोक्ता अपनी आवश्यकता और बजट के अनुसार बिजली का रिचार्ज करा सकेंगे।