वाराणसी : सिंधोरा-भोजूबीर मार्ग होगा फोरलेन, विधायक के प्रस्ताव के बाद पीडब्ल्यूडी ने शुरू की तैयारी
वाराणसी। सिंधोरा-भोजूबीर मार्ग का चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाया जाएगा। यह मार्ग को वाराणसी को गाजीपुर व जौनपुर से जोड़ता है। इसके लिए अजगरा विधायक टी राम ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को प्रस्ताव सौंपा था। इसमें रिंग रोड से सिंधोरा तक 15 किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण की योजना शामिल है। शीघ्र ही इसके लिए सर्वे शुरू किया जा सकता है।
वाराणसी की आसपास के जिलों के साथ बेहतर सड़क कनेक्टिविटी की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। हाईवे व रिंग रोड से शहर को जोड़ने वाली सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। वहीं अन्य सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। विधायक के प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही लोक निर्माण कागजी औपचारिकताएं पूरी करने में जुट जाएगा।
सड़कों किनारे विकसित होंगी परियोजनाएं
रिंग रोड के साथ ही फोरलेन सड़कों के किनारे स्थान तलाशा जा रहा है। इन सड़कों के किनारे परियोजनाएं विकसित की जाएंगी। ताकि आवागमन के साथ ही रोजगार के साधन भी बढ़ें। वहीं आसपास के इलाकों का बेहतर तरीके से विकास हो सके।