वाराणसी : ओटीपी पूछकर पोर्ट कर लिया सिम, खाते से उड़ा दिए 45 हजार, भुक्तभोगी ने पुलिस से लगाई गुहार 

नेपाली बाग निवासी रहमत अली के साथ साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें उसके दो परिचितों ने मिलकर उसके बैंक खाते से करीब 45 हजार रुपये उड़ा दिए। रहमत अली की तहरीर पर शिवपुर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 

वाराणसी। नेपाली बाग निवासी रहमत अली के साथ साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें उसके दो परिचितों ने मिलकर उसके बैंक खाते से करीब 45 हजार रुपये उड़ा दिए। रहमत अली की तहरीर पर शिवपुर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रहमत अली ने बताया कि उसके मोबाइल पर जौनपुर जिले के चंदवक क्षेत्र के रामदेवपुर निवासी शुभम मौर्य का फोन आया था। शुभम ने उससे ओटीपी पूछकर उसका सिम पोर्ट कर लिया। सिम पोर्ट होने के बाद उसने रहमत के नंबर को अपने मोबाइल में एक्टिवेट कर लिया और गूगल पे इंस्टॉल कर बैंक से जुड़े लेन-देन पर नियंत्रण पा लिया।

इसके बाद शुभम ने तीन अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए। सूरज शक्ति के खाते में 30,250 रुपये, मोहम्मद शकीन के खाते में 5,000 रुपये और विद्या देवी के खाते में 9,400 रुपये भेजे गए। कुल मिलाकर रहमत के खाते से 44,650 रुपये की ठगी हुई।

रहमत अली ने आरोप लगाया कि यह पूरी साजिश उसके साले शुभम मौर्य और जौनपुर जिले के सिरकोनी निवासी राहुल मौर्य ने मिलकर रची थी। शिवपुर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपितों की तलाश जारी है।