वाराणसी: बीमार विधायक से मिलने पहुंचे सिक्किम के राज्यपाल, पूछा हालचाल, स्वास्थ्य लाभ के लिए की ईश्वर से प्रार्थना
Jun 26, 2024, 16:42 IST
वाराणसी। सिक्किम के राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य ने बुधवार को लंबे समय से बीमार चल रहे सेवापुरी के विधायक नील रतन पटेल "नीलू" के मिर्जामुराद क्षेत्र के खजुरी स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उनका हाल-चाल लिया। साथ ही उनकी बेटी अदिति पटेल से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां ली।
राज्यपाल ने विधायक के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना भी किया। इस दौरान साथ में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, देवेंद्र सेठ, रामशकल पटेल, राम प्रकाश सिंह, सुरेंद्र पटेल, सुरेंद्र बिन्द, विधायक प्रतिनिधि रामविलास पटेल, कार्यालय प्रभारी वंशराज पटेल, शशि कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।