वाराणसी : तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से दुकानदार की मौत, साथी घायल, हालत गंभीर 

चोलापुर थाना क्षेत्र के चमरहा बाजार में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित तेज रफ्तार मैजिक वाहन की टक्कर से दुकानदार प्रदीप गुप्ता (35 वर्ष) और एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रदीप की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। 
 

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के चमरहा बाजार में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित तेज रफ्तार मैजिक वाहन की टक्कर से दुकानदार प्रदीप गुप्ता (35 वर्ष) और एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रदीप की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। 

चमरहा गांव निवासी प्रदीप गुप्ता की बाजार में दुर्गा मां मंदिर के सामने अस्थायी दुकान थी। बुधवार रात करीब 10 बजे वह अपनी दुकान के पास मंदिर के सामने मौजूद था। इसी दौरान चोलापुर से वाराणसी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने पहले बाइक सवार युवक को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर प्रदीप गुप्ता को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान प्रदीप गुप्ता ने दम तोड़ दिया। वहीं, बाइक सवार युवक का इलाज जारी है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल बाइक सवार की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

प्रदीप के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि हादसे के बाद फरार मैजिक वाहन चालक की तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा।