वाराणसी : सेक्स रैकेट और जुआ सट्टा वालों की थाने में लगेगी फोटो, पुलिस कमिश्नर ने क्राइम मीटिंग में दिए निर्देश, बोले, छोटी घटनाओं पर भी करें त्वरित कार्रवाई 

जुआ-सट्टा और सेक्ट रैकेट चलाने वालों की फोटो सहित सूची अब थानों में प्रदर्शित की जाएगी। गो-तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी पर भी प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने क्राइम मीटिंग में मातहतों को निर्देशित किया। उन्होंने छोटी घटनाओं पर भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। 
 

वाराणसी। जुआ-सट्टा और सेक्ट रैकेट चलाने वालों की फोटो सहित सूची अब थानों में प्रदर्शित की जाएगी। गो-तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी पर भी प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने क्राइम मीटिंग में मातहतों को निर्देशित किया। उन्होंने छोटी घटनाओं पर भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि जुआ, सट्टा एवं वेश्यावृत्ति जैसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों की नाम व फोटोग्राफ सहित सूची प्रत्येक थाने में अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाए। गौ-तस्करों, मादक पदार्थों के तस्करों, जुआ/सट्टा संचालकों तथा स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक कृत्यों पर प्रभावी विधिक कार्रवाई की जाए। जनशिकायतों का गुणात्मक एवं प्रभावी निस्तारण किया जाए। यह पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता व मूल्यांकन का मुख्य आधार होगा। 

उन्होंने कहा कि किसी भी घटना को छोटी समझकर टालने या अनदेखा करने की प्रवृत्ति अस्वीकार्य होगी। हर थाने में बीट चार्ट अनिवार्य है। हर बीट को एक यूनिक नंबर दिया जाए। हिस्ट्रीशीटरों एवं संपत्ति-सम्बंधित अपराधियों का नाम, पता व अपराध विवरण अंकित किया जाए। चार्ट को थानों में ऐसे स्थानों पर लगाया जाए, जहां सभी लोगों की नजर जा सके। 

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी थानों पर शोहदों की सूची तैयार कर उनकी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए। बिना नम्बर वाहन, काली फिल्म लगे वाहन, दोपहिया पर तीन सवार नवयुवक एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता के साथ प्रभावी कार्रवाई की जाए। सुचारु यातायात बनाए रखने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित होगी। 

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार चलता रहेगा। इसमें किसी तरह की सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साइबर अपराध पर विशेष फोकस किया जाए। साइबर अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जाएं। पुलिस आयुक्त ने बताया कि साइबर थाना/सेल में तैनात कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। आमजन को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। CyTrain Course सभी पुलिसकर्मियों के लिए अनिवार्य है। पुलिसकर्मियों को जनता से संवाद में संवेदनशीलता व सकारात्मक व्यवहार अपनाना होगा। उनकी योग्यता, गुणवत्ता और दक्षता की नियमित मैपिंग की जाएगी। हिदायत दी कि सीयूजी फोन न उठाना गंभीर लापरवाही मानी जाएगी। 

मीटिंग में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह, समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।