वाराणसी : यादव भवन गली में सीवर समस्या विकराल, 6 माह से बह रहा गंदा पानी, जनता बेहाल

काशी में स्वच्छता और विकास की तमाम योजनाओं के बीच लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 की यादव भवन गली दुर्दशा की मिसाल बन चुकी है। यहां पिछले छह महीनों से लगातार सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
 

वाराणसी। काशी में स्वच्छता और विकास की तमाम योजनाओं के बीच लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 की यादव भवन गली दुर्दशा की मिसाल बन चुकी है। यहां पिछले छह महीनों से लगातार सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

सीवर का गंदा पानी लगभग 100 मीटर तक फैला हुआ है, जिससे रोजाना स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और काम पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी अमन यादव ने बताया कि इस गंभीर समस्या की शिकायत जलकल विभाग, नगर निगम हेल्पलाइन और अन्य अधिकारियों से की गई, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है।

अमन यादव ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी कभी-कभी मौके पर आते हैं, लेकिन केवल औपचारिकता निभाकर चले जाते हैं। न कोई सफाई होती है और न ही सीवर की लाइन की मरम्मत। गली में बदबू और गंदगी का आलम है, मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।"

उन्होंने सवाल उठाया कि यदि काशी के विकास पर हजारों करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, तो वह पैसा आखिर जा कहां रहा है? "क्या यही है काशी का विकास? नालियां उफान पर हैं, बच्चे सीवर युक्त पानी में से होकर स्कूल जा रहे हैं, और नगर निगम व जनप्रतिनिधि केवल आश्वासन दे रहे हैं," – अमन यादव ने नाराज़गी जताते हुए कहा।

स्थानीय पार्षद पर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं कि वे केवल वादे करते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हो रहा। लोगों की मांग है कि इस गली की सीवर व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त किया जाए और गली को संक्रमण और बीमारियों से बचाने के लिए उचित सफाई एवं कीटनाशक छिड़काव कराया जाए।