वाराणसी : बेकाबू ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को मारा धक्का, मौत, घटना के बाद भाग रहा ट्रैक्टर चालक धराया 

भेलुपुर थाना के बड़ी पटिया स्थित पद्मजा लान के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भागने लगा। हालांकि स्थानीय नागरिकों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 

वाराणसी। भेलुपुर थाना के बड़ी पटिया स्थित पद्मजा लान के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भागने लगा। हालांकि स्थानीय नागरिकों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

लल्लापुरा निवासी 22 वर्षीय युवक स्कूटी से कहीं जा रहा था। बड़ी पटिया के समीप बेकाबू ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भागने लगा। लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। 

 

लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर भेलूपुर इंस्पेक्टर पहुंचे। घटना के बाद मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। पुलिस को लोगों को समझाकर हटाया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त की जा रही है।

सूचना पर मृतक के पिता प्रवीण कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने बताया कि हर्ष सिंह अपने मित्र के घर लंका थाना क्षेत्र मे किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार देर शाम घर से निकला था। वापस लौटते समय देर रात में महामनापुरी कॉलोनी मोड़ से हैदराबाद गेट की तरफ आगे बढ़ने पर मृतक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर दिया। 

मृतक अपने मां-बाप का इकलौता संतान था। जगतपुर डिग्री कॉलेज में बीकॉम थर्ड सेमेस्टर का छात्र था। घटना के बाद मां अनीता सिंह रो रो कर बेसुध हो गई। मृतक के पिता प्रवीण सिंह कोचिंग चलाकर परिवार का खर्च वहन करते हैं। मृतक की मां गणेश चतुर्दशी व्रत थी।रात में पूजा की थी। उनका क्या पता था कि सुबह ऐसी तो जिंदगी दर्द देने वाली सूचना मिलेगी। प्रवीण सिंह पहले दमन दीप में रहते थे। अमलेशपुर इलाके में मकान बनवाकर रहते हैं।