वाराणसी: 'अटल चौक के नाम से जाना जाएगा संदहा चौक' केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने वाराणसी-चंदौली में राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी 12 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
केन्द्रीय मंत्री डॉ० महेंद्र नाथ पाण्डेय ने सोमवार को अटल चौक की आधारशिला रखते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल जी के सिद्धांत एवं नीतियों पर अटूट विश्वास एवं आस्था रखती है। आज अपने लोकसभा क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल संदहा चौराहे को अटल जी को समर्पित कर उनके नाम से बनने जा रहे इस चौक का शिलान्यास कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह चौक हमें सदैव अटल जी के प्रेरणादायी व्यक्तित्व का आभास कराता रहेगा। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री ने शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में एन 29 पर उमरहां बाजार, रिंग रोड फेज 1 पर हरिहरपुर तथा ऐढ़े में फुट ओवरब्रिज की भी आधारशिला रखी।
अजगरा विधानसभा के गौरा उपरवार में बनेगा सर्विस रोड के साथ फुट ओवरब्रिज
वाराणसी गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौबेपुर के पास गौरा-उपरवरा जो राजमार्ग के निर्माण के समय से ही दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र बनता जा रहा था। ओवरस्पीडिंग एवं अन्य कारणों से हुई मार्ग दुर्घटनाओं में जहां लोगों को जनहानि तथा दर्जनों लोगों को गम्भीर चोटों के कारण परेशानी उठानी पड़ रही थी, आज वहां 400 मीटर सर्विस रोड तथा फुट ओवरब्रिज का शिलान्यास केन्द्रीय मंत्री व सांसद ने किया।
दीनदयाल उपाध्याय नगर में भी आधा दर्जन फुट ओवरब्रिज का शिलान्यास
यातायात की दृष्टि से देश के व्यस्ततम राजमार्ग में पहले पायदान पर पड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 जीटी रोड पर विकास भवन, रेलवे स्टेशन, डीएम आफिस पुलिस लाइन तथा पंडित कमला पति त्रिपाठी राजकीय चिकित्सालय के साथ ही एनएच 7 पर टेंगरा मोंड़ के समीप मिल्कीपुर में भी फुट ओवरब्रिज की आधारशिला केन्द्रीय मंत्री डॉ० महेंद्र नाथ पाण्डेय ने रखी। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में यातायात की सहज एवं सरल व्यवस्था सदैव उनकी प्राथमिकता में रहा है। संसदीय क्षेत्र में चार एवं छः लेन के राष्ट्रीय राजमार्गों की अधिकता के कारण मार्ग दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के लिए सभी फुट ओवरब्रिज सहायक होने के साथ ही अपनी डिजाइन से क्षेत्र की सुंदरता भी बढ़ायेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक रमेश जायसवाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।