वाराणसी : कांग्रेस की हार पर बोले अखिलेश, हम निराश नहीं, तैयारी के साथ करेंगे बीजेपी का मुकाबला

एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति में ऐसे परिणाम आते हैं। कांग्रेस की हार से हम निराश नहीं हैं, बल्कि लोकसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ मुकाबला करेंगे। 
 

वाराणसी। एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति में ऐसे परिणाम आते हैं। कांग्रेस की हार से हम निराश नहीं हैं, बल्कि लोकसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ मुकाबला करेंगे। 

 

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को परिणामों को स्वीकार करना चाहिए। जिन पार्टियों को बीजेपी से मुकाबला करना है, उन्हें पूरी तैयारी करनी होगी। भाजपा जिस रणनीति के तहत इतनी सीटें जीत रही है, उसका मुकाबला करने के लिए अनुशासन व मुकम्मल तैयारी जरूरी है। देश में तमाम मुद्दे हैं। न लोगों की आमदनी दोगुनी हुई और न ही रोजगार मिला। महंगाई, बेरोजगारी समेत तमाम गंभीर समस्याएं अभी भी है। हम इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आगे परिणाम दूसरे होंगे। 

 

उन्होंने कहा कि  तीन राज्यों में परिणाम आ गया और अहंकार खत्म हो गया। समाजवादियों का उत्तर प्रदेश में संघर्ष बड़ा है। समाजवादियों को बड़े फऐसले लेने हैं। कहा कि जो दल जहां मजबूत है,उसको दूसरे दल वहां सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि एमपी कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बात नहीं बन पाई थी। वहां परिस्थितियां अलग थीं। EVM के सवाल पर अखिलेश बोले, हमारे लैपटॉप अभी चल रहे हैं। हमको जापान और अमेरिका से सीखना चाहिए। वहां एक महीने काउंटिंग होती है। कांग्रेस के सनातन विरोध पर बोले, हम सब लोग सनातन धर्म को मानने वाले हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/uxzJynpytTw?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/uxzJynpytTw/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">