वाराणसी : सलारपुर-लेढूपुर को 2.87 करोड़ की सौगात, सीसी रोड, सड़क और ड्रेन का होगा निर्माण

काशी के समग्र विकास को गति देते हुए महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बुधवार को सलारपुर और लेढूपुर वार्ड के लिए बड़ी विकास योजनाओं की शुरुआत की। इन दोनों महत्वपूर्ण वार्डों में कुल 2.87 करोड़ रुपये की लागत से 12 विकास कार्यों का विधिवत पूजन-अर्चन कर शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं से क्षेत्रवासियों को वर्षों पुरानी कीचड़ और जलजमाव की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
 

वाराणसी। काशी के समग्र विकास को गति देते हुए महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बुधवार को सलारपुर और लेढूपुर वार्ड के लिए बड़ी विकास योजनाओं की शुरुआत की। इन दोनों महत्वपूर्ण वार्डों में कुल 2.87 करोड़ रुपये की लागत से 12 विकास कार्यों का विधिवत पूजन-अर्चन कर शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं से क्षेत्रवासियों को वर्षों पुरानी कीचड़ और जलजमाव की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद जगी है।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान महापौर ने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य शहर के हर वार्ड तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी क्षेत्र को विकास से वंचित नहीं रखा जाएगा। नए साल से पहले शुरू हुई इन योजनाओं से सलारपुर और लेढूपुर के नागरिकों में नई उम्मीद और विश्वास का संचार हुआ है।

लेढूपुर वार्ड में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की नींव रखी गई। बजरंग नगर, यूपी बड़ौदा बैंक के पास 1.38 करोड़ रुपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त आशापुर–गाजीपुर मार्ग से बजरंग विला तक 7.89 लाख रुपये, नंदन नगर कॉलोनी में सीसी रोड और के.सी. ड्रेन के लिए 9.99 लाख रुपये, आशापुर चौहान बस्ती में 1.80 लाख रुपये तथा बलुआ मार्ग से फौजी यादव के घर तक 35.60 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू किए गए। वहीं आशापुर क्षेत्र में राजा पटेल के घर से चंद्रमा प्रसाद के घर तक 13.12 लाख रुपये की लागत से सड़क मरम्मत का कार्य भी आरंभ हुआ।

सलारपुर वार्ड में भी विकास कार्यों की श्रृंखला शुरू की गई। पंचकोशी मार्ग पुलिया से संतोष सेठ के घर तक 30 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड बनाई जाएगी। रसूलगढ़ मार्ग पर ताड़वीर मंदिर से आंतरिक गलियों तक 30 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग बिछाई जाएगी। इसके अलावा खालिसपुर कोणिया पुल मार्ग पर 3.11 लाख रुपये, रसूलगढ़ महादेव होजरी के पास 6.47 लाख रुपये, लक्ष्मण मौर्य से बबलू मौर्य के घर तक 1.61 लाख रुपये और कपिलधारा धर्मशाला के पास विजय जायसवाल के घर तक 9.20 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग कार्य कराए जाएंगे।

महापौर ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देशित किया कि मानकों से कोई समझौता न हो, ताकि टिकाऊ और मजबूत सड़कें तैयार हों। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शशिकांत गिरी, पार्षद हनुमान प्रसाद सोनकर, उर्मिला पांडेय, राजेंद्र मौर्य, पूर्व प्रधान तिलमापुर नागेश्वर मिश्रा सहित भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।