वाराणसी : महाशिवरात्रि पर लागू रहेगा रूट डायवर्जन, इन मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित
वाराणसी। महाशिवरात्रि पर देवाधिदेव महादेव की काशी में लाखों श्रद्धालु उमड़ेंगे। ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया है। इसके अनुसार इन मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। डायवर्जन 7 मार्च की रात 10 बजे से 8 मार्च की रात 11 बजे तक लागू रहेगा।
इन मार्गों पर डायवर्जन
- बाहर से आने वाले चार पहिया वाहनों को बेनिया से रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें बेनिया में पार्क कराया जाएगा।
- कबीरचौरा की तरफ से पियरी चौकी होते हुए बेनिया तिराहा की तरफ से तीन पहिया व चार पहिया वाहनों का आवागमन ठप रहेगा। दो पहिया वाहनों का संचालन होगा। त्योहार के दौरान यह मार्ग एक दिशा मार्ग के रूप में प्रयोग किया जाएगा।
- बेनिया पार्किंग से जो भी वाहन निकलेंगे, पियरी चौकी कबीरचौरा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। किसी भी दशा में बेनिया तिराहे होकर लहुराबीर नहीं जाएंगे।
- पूर्व की भांति मैदागिन रोक तथा गोदौलिया चौराहे के मध्य आटो/टोटो एवं पैडल रिक्शा का संचरण अनुमन्य नहीं होगा। इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों का आवागमन नियंत्रित रहेगा। वाहन टाउनहाल पार्किंग व मजदा पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे।
- गुरुबाग की तरफ से आने वाले आटो/टोटो गुरुबाग से दाहिने मुड़कर नीमाबाई होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
- भेलूपुर से रेवड़ी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर आटो/टोटो डा. विपिन बिहारी इंटर कालेज से आगे नहीं जाएंगे।
- भेलूपुर से सोनारपुरा की तरफ और ब्राडवे से अग्रवाल तिराहे की तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
- जंगमबाड़ी से गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों का जाना अनुमन्य नहीं होगा।
- अस्सी चौराहा तथा नगवां चौराहा से रविदास घाट की तरफ जाने वाले वाहनों को भी नियंत्रित किया जाएगा।
- बैंक आफ बड़ौदा से अस्सी की तरफ चार/तीन पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
ये हैं नो ह्वीकल जोन
बेनिया से रामापुरा से गोदौलिया।
लक्सा से रामापुरा से गोदौलिया।
सोनारपुरा से गोदौलिया।
मैदागिन से गोदौलिया।
गोदौलिया से मैदागिन।
ब्राडवे से सोनारपुरा से मदनपुरा से गोदौलिया।
महाशिवरात्रि पर पार्किंग की व्यवस्था
- रथयात्रा से लक्सा होते हुए विश्वनाथ मंदिर आने वाले वाहनों की पार्किंग एंग्लो बंगाली इंटर कालेज मैदान कमच्छा थाना – भेलूपुर मजदा टाकीज, थाना लक्सा।
- गाजीपुर से आशापुर होते हुए वाराणसी आने वाले वाहनों की पार्किंग हवेलिया स्थित सड़क पर सारनाथ में पार्किंग।
- पड़ाव से राजघाट पुल होते हुए वाराणसी आने वाले वाहनों की पार्किंग खिड़किया घाट रेलवे का मैदान में पार्किंग, मच्छोदरी पार्क मैदान थाना-कोतवाली, टाउनहाल पार्किंग मैदागिन।
- गिलट बाजार, भोजूबीर होते हुए वाराणसी आने वाले वाहनों की पार्किंग कटिंग मेमोरियल स्कूल (बड़ी) मिंट हाउस तिराहा के पास मैदान। कटिंग मेमोरियल स्कूल (छोटी) इंडिया होटल के सामने मैदान।
- पांडेयपुर से पुलिस लाइन चौराहा से लहुराबीर आने वाले वाहनों की पार्किंग संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वीसी आवास के सामने सड़क के दोनों तरफ लकड़ीमंडी तक। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय का परिसर, क्वींस इंटर कालेज का मैदान, लहुराबीर थाना-चेतगंज।
- अखरी, चितईपुर, सुंदरपुर से वाराणसी आने वाले वाहनों की पार्किंग नरिया-हैदराबाद रोड पर पार्किंग, बाबा कीनाराम आशर्म के सामने रविंद्रपुरी पार्किंग, रविंद्रपुरी कालोनी के सामने सड़क के दोनों तरफ पार्किंग या जलसंस्थान के अंदर।
- शहर में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग हेतु अतिरिक्त व्यवस्था गोदौलिया पार्किंग, बेनियाबाग पार्किंग, थाना चौक
अधिकारियों-कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग के लिए सनातनधर्म इंटर कालेज रामापुरा थाना लक्शा, हरिश्चंद्र पीजी कालेज के सामने।
नोट - एंबुलेंस व शव वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। वहीं समस्त प्रकार के वाहन पास 7 व 8 मार्च को निरस्त रहेंगे।