वाराणसी: कल से शुरू होगा रोपवे पुलिंग का कार्य, स्विट्जरलैंड की टीम जुटी तैयारियों में

 
वाराणसी। शहर के बहुप्रतीक्षित रोपवे परियोजना में बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार से रोपवे पुलिंग का कार्य शुरू हो जाएगा। इस कार्य के लिए स्विट्जरलैंड से विशेष टीम वाराणसी पहुंच चुकी है। टीम ने स्पष्ट किया है कि रोपवे पुलिंग का काम केवल दिन की रोशनी में ही किया जाएगा, क्योंकि रात में हाईमास्ट लाइट पर्याप्त नहीं है।

रोपवे के ट्रायल की तैयारी

कैंट रेलवे स्टेशन से गिरजाघर तक रोपवे के सभी टावर का निर्माण पूरा हो चुका है। अब मंगलवार से फाइबर रोप पुलिंग का काम शुरू होगा। पहले चरण में एक मिलीमीटर मोटी फाइबर रोप को छोटे ड्रोन की मदद से खींचा जाएगा। इसके बाद 12 मिमी, 26 मिमी और 52 मिमी मोटाई की रस्सियों का पुलिंग कार्य किया जाएगा। इस प्रक्रिया में लगभग दो से तीन सप्ताह का समय लग सकता है।

रोप पुलिंग पूरी होने के बाद केबिल की मजबूती और कार्यक्षमता जांचने के लिए छोटे ड्रोन से शुरुआती ट्रायल किया जाएगा। सफल परीक्षण के बाद गंडोला (यात्री केबिन) के माध्यम से वजन परीक्षण किया जाएगा, जिसमें दस व्यक्तियों के बराबर भार रखकर जांच की जाएगी।

बिजली उपकेंद्र का कार्य अब तक अधूरा

रोपवे को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अलग बिजली उपकेंद्र की आवश्यकता है। हालांकि, कार्यदायी संस्था के आवेदन के बावजूद बिजली कनेक्शन अब तक नहीं मिला है। स्थान चयन में देरी के चलते बिजली विभाग फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर विचार कर रहा है। रोपवे के लिए अलग से बिजली लाइन की व्यवस्था की जाएगी।

जल्द होगी सुविधा चालू

यह परियोजना शहर के यातायात को सुगम बनाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। रोपवे चालू होने से वाराणसी के यात्रियों और पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा।