वाराणसी : रामनगर में जाम से निजात की पहल, बनेगा व्यवस्थित वेंडिंग जोन व पार्किंग व्यवस्था
वाराणसी। शहर को जाम की समस्या से राहत दिलाने और यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से नगर निगम ने रामनगर क्षेत्र में बड़े स्तर पर व्यवस्थागत सुधार की पहल शुरू की है। घनी आबादी और व्यस्त बाजारों के कारण आए दिन लगने वाले जाम को देखते हुए रामनगर में व्यवस्थित वेंडिंग जोन विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही क्षेत्र में उपलब्ध रिक्त भूमि पर पार्किंग और सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण की भी योजना बनाई जा रही है।
गुरुवार को रामनगर जोन कार्यालय में नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में अव्यवस्थित दुकानों और पटरी व्यवसाय के कारण उत्पन्न हो रही जाम की समस्या को प्रमुखता से उठाया। व्यापारियों ने पूर्व में चिह्नित दो स्थानों पर शीघ्र व्यवस्थित वेंडिंग जोन विकसित करने का अनुरोध किया। साथ ही, बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या को देखते हुए पार्किंग स्थल तथा सार्वजनिक शौचालयों की आवश्यकता भी बताई।
नगर आयुक्त ने व्यापारियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी प्रस्तावों पर त्वरित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने रामनगर जोन कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जोन कार्यालय के ग्रीन एरिया के चारों ओर पाथवे निर्माण, वाटर टैंक के पास ट्यूबवेल स्थल को पक्का कराने और वहां टीन शेड लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही जोन कार्यालय के समग्र कायाकल्प पर भी जोर दिया गया।
नगर आयुक्त ने रामनगर और सूजाबाद क्षेत्र का सघन निरीक्षण कर वार्डों में साफ-सफाई व्यवस्था और चल रहे विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति की समीक्षा की। डोमरी में जल निगम की ओर से निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान पार्षदगण, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, रामनगर जोनल अधिकारी पवन गुप्ता, जलकल विभाग के महाप्रबंधक अनूप सिंह, अधिशासी अभियंता (सिविल) विकास कुरील सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।