वाराणसी: डाफी टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे में राजगीर मिस्त्री की मौत, परिवार में मचा कोहराम
हादसे के कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायल अवस्था में आनंद को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही लंका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर शव के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान की गई।
पुलिस के अनुसार मृतक आनंद कुमार बिंद चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित गांव गंगेहरा के रहने वाले थे और पेशे से राजगीर मिस्त्री थे। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि वे अपने किसी कार्य से वाराणसी शहर की ओर जा रहे थे। टोल प्लाजा पार करने के कुछ ही समय बाद अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनंद अपने पीछे पत्नी के अलावा चार बच्चों का परिवार छोड़ गए हैं, जिसमें दो बेटे – नीतीश (23) और शुभम (17) तथा दो बेटियां – पिंकी और डिम्पल शामिल हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।