वाराणसी: दुर्गा पंडाल के पास झगड़ा, आधी रात माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने 6 युवाओं को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, दशाश्वमेध थाना अंतर्गत मुस्लिम बाहुल्य इलाके मदनपुरा के नजदीक देवनाथपुरा की गली में गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब द्वारा मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई थी। शनिवार रात को पंडाल में बड़े आयोजन के दौरान भीड़ उमड़ी हुई थी। इसी बीच, कुछ दर्शनार्थी वापस लौट रहे थे जब कुछ युवकों ने उन्हें गली में रोक लिया। पहले उन्हें धार्मिक जयघोष रोकने के लिए कहा गया, लेकिन बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई। जल्द ही दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई।
सूत्रों की मानें तो इस दौरान विशेष संप्रदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंच कर मां दुर्गा की प्रतिमा पर पथराव करने की कोशिश की। लेकिन प्रशासन की सक्रियता से उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ ने मामले को शांत करने की कोशिश की, और घटना की सूचना मिलते ही तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। कुछ युवकों को हिरासत में लेकर थाने भेजा गया। यह आरोप लगाया जा रहा है कि कुछ युवक खुद को बचाने के लिए दुर्गा पंडाल तक भागकर पहुंचे थे।
6 युवक गिरफ्तार, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
इस घटना के बाद आयोजकों ने सोमवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। आयोजकों की मांग है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए, इसके लिए पुलिस प्रशासन को पहले से तैयारी करनी होगी।
.
इस मामले में एसीपी प्रज्ञा पाठक ने बताया कि दोनों पक्षों में गंभीर रूप से मारपीट हुई है और इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज के आधार पर एक नाबालिग सहित 6 युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दुर्गा पंडाल के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के ओर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।