वाराणसी : बेटे-बेटी के धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव, बेटी से निकाह न कराने पर गोली मारने की दी धमकी, आरोपी नईम कादरी गिरफ्तार 

नई सड़क के शेख सलीम फाटक निवासी डॉक्टर नईम कादरी पर हिंदू परिवार ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है। आरोपी ने परिवार पर बेटी का निकाह कराने और बेटे का मुसलमानी कराने के लिए दबाव बनाया। ऐसा न करने पर गोली मारने की धमकी दी। शिकायत के बाद सिगरा पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 
 

वाराणसी। नई सड़क के शेख सलीम फाटक निवासी डॉक्टर नईम कादरी पर हिंदू परिवार ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है। आरोपी ने परिवार पर बेटी का निकाह कराने और बेटे का मुसलमानी कराने के लिए दबाव बनाया। ऐसा न करने पर गोली मारने की धमकी दी। शिकायत के बाद सिगरा पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

सिगरा के जयप्रकाश नगर में रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वे मूलरूप से चंदौली के दुलहीपुर के रहने वाले हैं। पहले उनका परिवार वहीं रहता था। उसी दौरान नई सड़क के सलीम फाटक निवासी डॉ. नईम कादरी के संपर्क में आए। नईम कादरी उनके घर आता-जाता था। इसके बाद परिवार सिगरा के जयप्रकाश नगर में रहने लगा। फिर भी आरोपी का घर पर आना-जाना लगा रहता था। 

आरोप है कि नईम कादरी ने 23 जुलाई को पीड़िता के घर पहुंचकर बेटी और बेटे का धर्म परिवर्तन कराने और बेटी का निकाह उससे कराने के लिए दबाव बनाया। ऐसा न करने पर काटकर फेंक देने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 29 जुलाई को उनके पति दुकान पर बैठे थे। उसी दौरान नईम कादरी कुछ लोगों के साथ दुकान पर पहुंचा और उनके साथ मारपीट की। कहा कि बेटी का निकाह कराओ वरना 10 गोली मारेंगे। पुलिस ने बताया कि आरोपी बाबा डॉ. नईम कादरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।