वाराणसी : विद्यापीठ उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति 4 घंटे रहेगी बाधित, होगा सीएम ग्रिड योजना का कार्य
सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों के कारण मंगलवार को काशी विद्यापीठ उपकेंद्र से जुड़े दो फीडरों की विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा आवश्यक कार्य के लिए चार घंटे का शटडाउन लिया गया है।
Dec 23, 2025, 10:56 IST
वाराणसी। सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों के कारण मंगलवार को काशी विद्यापीठ उपकेंद्र से जुड़े दो फीडरों की विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा आवश्यक कार्य के लिए चार घंटे का शटडाउन लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि बादशाहबाग और लल्लापुरा फीडर से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।