वाराणसी पुलिस का बड़ा एक्शन : फर्जी ट्रेडिंग कॉल सेंटर चलाने वाला अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह पकड़ाया, सरगना समेत 9 गिरफ्तार
वाराणसी। साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर के जरिए शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत कुल 9 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह युवाओं के माध्यम से संगठित तरीके से देश के अलग-अलग राज्यों में लोगों को ठग रहा था।
एडीसीपी नीतू कात्यान ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपी META (फेसबुक, इंस्टाग्राम) और गूगल जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म पर नामी कंपनियों के नाम से फर्जी विज्ञापन चलाते थे। इन विज्ञापनों के जरिए वे निवेश में मोटे मुनाफे का झांसा देकर लोगों से संपर्क करते थे। कॉल कर खुद को ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताते हुए पीड़ितों से डीमैट अकाउंट की लॉगिन आईडी और पासवर्ड हासिल कर लिए जाते थे।
इसके बाद ब्रोकरेज और ट्रेडिंग के नाम पर डीमैट अकाउंट में फर्जी खरीद-बिक्री की जाती थी, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ता था। बाद में अकाउंट पर पूरा नियंत्रण पाकर उसमें मौजूद रकम को म्यूल बैंक खातों में ट्रांसफर कर निकाल लिया जाता था।
युवा हैं गिरोह के सदस्य
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी 23 से 25 वर्ष की आयु के हैं और उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के निवासी हैं। गिरोह का मुख्य सरगना भी गिरफ्त में आ चुका है।
भारी मात्रा में सामान बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल फोन, 7 सिम कार्ड, 30 एटीएम/डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 3 लैपटॉप, 2 महिंद्रा थार वाहन, 24 ग्राम पीली धातु (अनुमानित मूल्य 3.5 लाख रुपये) और ₹4,88,920 नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा आधार, पैन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, चेकबुक और पासबुक जैसे कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट वाराणसी में आरोपियों के खिलाफ BNS और आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में डीसीपी अपराध सरवणन टी, एपीपी साइबर क्राइम नीतू कात्यान, एसीपी विदुष सक्सेना की विशेष भूमिका और मार्गदर्शन रहा।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी कुशवाहा, निरीक्षक राजेश कुमार गौतम, उपनिरीक्षक राजेश भदौरिया, विवेक सिंह, शैलेंद्र कुमार, सहायक उपनिरीक्षक, गौरव तोमर, हेड कांस्टेबल गोपाल चौहान, रजनीकांत, गौतम कुमार, दिवाकर वत्स, कांस्टेबल चंद्रशेखर यादव, देवेंद्र यादव, अनिल कुमार यादव, अनिल कुमार मौर्या, जितेंद्र मौर्या, अंकित प्रजापति, मनीष सिंह, जावेद अख्तर, त्रिलोकी कुमार शामिल रहे।
देखें वीडियो